
नोएडा, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एलमुनियम की तार और कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग का थाना ईकोटेक-1 Police ने बुधवार को पर्दाफाश कर इंजीनियर समेत चार आरोपितों को Arrested किया है। उनके पास से 25 लाख रुपये कीमत का चोरी का तार बरामद हुआ।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक-1 की Police ने चेकिंग के दौरान जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कर रही टाटा कंपनी के साइट इंजीनियर के साथ चार आरोपितों को पकड़ा। आरोपित एक कैंटर में एयरपोर्ट की साइट से एल्युमिनियम की तार चोरी कर बेचने के लिए लेकर जा रहा था।
Police ने उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर, उसमें भरा करीब 15 लाख रुपये कीमत का तार और एक कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान साइट इंजीनियर शिवम शर्मा निवासी ग्राम लालपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़, गाड़ी चालक इरशाद अहमद, गाड़ी का हेल्पर मोहम्मद सिराज और कबाड़ी इजहार उर्फ सोनू निवासी ग्राम टिकरिया जिला सिद्धार्थ नगर के रूप में हुई है। Police के मुताबिक पकड़े गए दो आरोपित इंजीनियर की मिलीभगत से साइट से तार चोरी कर कबाड़ी इजहार को बेचते थे। Police इनके बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

