लाखों की अवैध आतिशबाजी व बारूद संग चार गिरफ्तार

बबीना थाना क्षेत्र में एसडीएम व सीओ
गुरसरांय थाने में Arrested ी
थाना मऊरानीपुर में Arrested  व्यक्ति

–Police व प्रशासन कर रहा ताबड़तोड़ छापेमारी

झांसी, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दीपावली पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के बारूद बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी करने वालों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी हैं। इसके चलते गुरुवार की शाम से लेकर अब तक जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से Police व प्रशासनिक अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 4 लोगों को Arrested किया है। साथ ही लाखों का माल भी बरामद किया है।

बबीना थाना क्षेत्र के बबीना खास व खैलार में एसडीएम गोपेश तिवारी और सीओ सदर आसमा वकार ने छापेमारी की कार्रवाई की। वहां विजय सहगल और रतन सहगल के गोदाम पर छापा मारा। यहां से प्रशासन की टीम को चार सौ किलो से भी ज़्यादा आतिशबाजी मिली। जब एसडीएम ने दोनों लोगों से आतिशबाजी से जुड़े लाइसेंस और दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। इसके बाद मौके पर ही आतिशबाजी और गोदाम को सीज कर दिया गया।

एडीएम गोपेश तिवारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बबीना थाना क्षेत्र के दो व्यापारियों के गोदाम पर छापेमारी के दौरान चार सौ किलो से ज़्यादा आतिशबाजी पकड़ी गई है। दोनों लोग मौके पर लाइसेंस भी नहीं दिखा सके, जिसके बाद गोदाम और माल सीज कर दिया गया। साथ ही बबीना थाना प्रभारी को जांच कर Trial दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

–यहां भी दो Arrested

अवैध विस्फोटक सामग्री भंडारण ओर बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरसराय थाना Police ने ग्राम आमली की ओर जाने वाले मार्ग पर आड़ी सड़क के पास से कांशीराम कॉलोनी गुरसराय निवासी साबिर उर्फ सोहिल को प्लास्टिक की बोरियों में अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते पकड़ लिया। जिसकी कीमत पचपन हजार रुपए बताई गई है।

Police के मुताबिक इनके कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के साथ बिना प्रपत्रों की विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। वहीं अभियान में दूसरी ओर मऊरानीपुर थाना Police ने पुरानी मऊ निवासी अमन राजपूत को नौ प्लास्टिक की बोरियों में भारी आवाज करने वाले प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की। जिसकी कीमत एक लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है। Police ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next