
जोधपुर, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गत शनिवार की सुबह नेहरू कॉलोनी में अपने नवजात भांजे की पटक-पटक कर निर्मम Murder की दिलदहला देने वाली घटना और उसमें पकड़ी गई चारों आरोपी मौसियों की Police अभिरक्षा खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आरोपी मौसियों ने मासूम को शैतान ने मारा ऐसा बोल Police को भी चौंका दिया था।
Police ने घटना के बाद मौका मुआवना किया था और घर के अंदर जाते ही Police भी चौंक गई थी। Police को वहां टोना-टोटके के सामान मिले। Police ने Murder की आरोपी चारों मौसियों नेहरू कॉलोनी निवासी मंजू पुत्री हीरालाल सांसी, उसकी बहन गीता, ममता और मूलत: गुजरावास की सांसी बस्ती हाल नेहरू कॉलोनी निवासी रामेश्वरी पत्नी राजूराम सांसी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। Police के मुताबिक पूछताछ में चारों मौसियां एक ही बात की रट लगाकर बैठी रही कि उनके भांजे को उन्होंने नहीं मारा। शैतान ने मारा है। Police ने मृतक प्रत्युश की मां सुमन और पिता पूनाराम के बयान भी लिए।
मामा ने बताया था वीडियो
अब तक की जांच में पता लगा है कि मृतक प्रत्युष के मामा ने घटना के दौरान वीडियो बनाया था। साथ ही उसने अपनी बहनों को रोकने का प्रयास भी किया था। फिर भी चारों बहनों ने मिलकर भांजे की Murder कर दी। Police ने वीडियो क्लिप को जब्त किया था।
(Crimes Of India) / सतीश

