रामगंज में बिजली चोरी के चार मामले पकड़े

विद्युत

जयपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) ।

जयपुर विद्युत वितरण निगम की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को रामगंज क्षेत्र में जांच के दौरान चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी।

अतिरिक्त Police अधीक्षक सतर्कता महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी प्रकरणों में घरेलू उपभोक्ता मीटर से पहले सर्विस लाइन में कट लगाकर मीटर बायपास करके बिजली चोरी करते पाए गए। मौके पर ही उनकी वीसीआर भरी गयी और मीटर एवं अवैध तार जब्त किये गएl

अधीक्षण अभियंता सतर्कता बीएल शर्मा ने बताया कि इन मामलों में 5 लाख 46 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है और राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / राजेश

Leave a Comment

Read Next