बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के डीएसपी के दो बाडीगार्ड समेत चार सिपाही चोरी मामले में गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते गोविंदगंज Police

पूर्वी चंपारण,22 नवंबर (Crimes Of India) । Bihar में पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज डीएसपी की सुरक्षा में तैनात Police कर्मियो की करतूत ने वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया है। दरअसल यह सभी Police कर्मी छापेमारी के दौरान चोरी करते पकड़े गए है। मिली जानकारी के अनुसार अरेराज के डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही चोरी की इस घटना में शामिल पाए गए हैं।

Police ने सभी चारों सिपाहियों को Arrested करते हुए 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।उल्लेखनीय है,कि Uttar Pradesh के एक स्वर्ण व्यवसायी से बीते दो दिन पूर्व गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में सोना बेचने के बहाने बुलाकर एक गिरोह द्धारा मारपीट कर 19 लाख रुपये लूट लिए गए थे। घटना की शिकायत पर गोबिंदगंज Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा गांव निवासी सुरेन्द्र दास को Arrested किया।

Arrested आरोपी और यूपी के स्वर्ण व्यवसायी की निशानदेही पर शुक्रवार की रात अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गोबिंदगंज और संग्रामपुर थाना की Police की संयुक्त टीम मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी के दौरान Police टीम ने गिरोह के सरगना के घर से 15 लाख रुपये कैश और सोने के 10 बिस्किट सहित कई संदिग्ध सामान बरामद कर लिया।

यह कार्रवाई Police के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही थी, लेकिन इसी दौरान टीम में मौजूद अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड ओमप्रकाश और संतोष कुमार ने संग्रामपुर थाना के सिपाही कृष्णा कुमार और गौतम कुमार के साथ मिलकर बरामद राशि को सील करने के दौरान 3 लाख रुपये चोरी कर लिए। शुरू में इस गड़बड़ी पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन कुछ समय बाद कैश में कमी दिखी तो अधिकारियों ने शक के आधार पर जब छानबीन की तो चोरी की पूरी साज़िश सामने आ गई।

कड़ी पूछताछ के बाद चारों सिपाहियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद साहेबगंज थाना Police ने चारों को हिरासत में लेकर 3 लाख रुपये बरामद कर लिए। इस घटना के बाद गोबिंदगंज थानेदार के आवेदन पर साहेबगंज थाना में चारों दोषी सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। चारों Police कर्मियों को औपचारिक रूप से Arrested कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / आनंद कुमार

Leave a Comment

Read Next