इटावा: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

U
J

इटावा, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के इटावा जिले में थाना बकेवर Police ने शुक्रवार को चार शातिर बदमाशों को Arrested किया हैं। अपराधियों में एक Historysheeter शामिल है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बकेवर Police चन्द्रपुरा के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो Motorcycle पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया तो वे लोग Police टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। इस पर Police टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी Firing की और चार बदमाशों को Arrested कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चार तमंचे, चार खोखा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, चोरी की दो Motorcycle , कार बरामद

किया हैं।

Police पूछताछ में Arrested बदमाशों ने अपना नाम जसवन्तनगर निवासी विकास यादव उर्फ छोटीमऊ, लरखोर निवासी अनुराग दुबे, मैनपुरी के करहल निवासी रंजीत और सैफई के ककरई निवासी मिलन पाल बताया। विकास यादव उर्फ छोटू शातिर Historysheeter है।

एसएसपी ने बताया कि Arrested बदमाश चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उचित समय पर ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते थे। अभियुक्तों को Arrested कर जेल भेजते हुए गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं ।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next