
प्रयागराज, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद वाराणसी के रेलवे स्टेशन कैंट से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रयागराज अनुभाग की Police ने चार लोगों को Arrested किया। Police टीम ने अपराधियों के कब्जे से लाखों के जेवर, 55 हजार रुपये बरामद किए हैं ।
रेलवे प्रयागराज अनुभाग के Police अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि Arrested आरोपितों में हरियाणा के हिसार जिले में स्थित हांसी थाना क्षेत्र के भटोल रागदान गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह , इसी प्रांत के जिला भिवानी में स्थित बुआनी खेड़ा थाना क्षेत्र के रोहनात गांव निवासी प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, उसका पड़ोसी सतीश पुत्र छबेला और गगन खेड़ी गांव निवासी नरेंद्र पुत्र राजवीर है।
श्री वर्मा ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के साथ चोरी एवं तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जीआरपी थाना वाराणसी कैंट की Police टीम ने सूचना पर इन चारों अपराधियों को पूर्वी छोर काशी के तरफ प्लेटफार्म नंबर चार के सामने बने रोलिंग हट वाराणसी स्टेशन के पास से Arrested किया । सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

