चोरी की कारें बिहार में बेचने वाले चार शातिर गिरफ्तार, पांच गाड़ियां हुई बरामद

Police  की गिरफ्त में चारों शातिर चोरों का छायाचित्र

कानपुर, 04 दिसंबर (Crimes Of India) । जनपद की कमिश्नरेट गोविंद नगर Police ने चोरी की कारें शराब तस्करों को सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को Arrested किया है। उनकी निशानदेहीं पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से पांच कारें भी बरामद की हैं। जिनमें तीन गाड़ियां चोरी की है। जबकि दो गाड़ियां ऐसी भी हैं जिससे यह लोग वारदात को अंजाम देते थे।

Police उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर घटना खुलासा करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से गोविंदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिस पर Police और सर्विलांस टीम के साथ-साथ मुखबिर दिन रात लगे हुए थे। इसी बीच मुख्य द्वारा सूचना मिली कि Bihar के नालंदा का रहने वाला शातिर राजकुमार कानपुर में आकर चोरी की कारों की खरीद फरोख्त करता है।

बताया कि Uttar Pradesh के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला सत्यम गुप्ता चोरी की कार खरीदकर Bihar में शराब तस्करों को सप्लाई करता है। वर्तमान में सत्यम रेलबाजार थाना क्षेत्र में रहता है। इससे पहले शातिर गाड़ियों के नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे। बुधवार की रात सत्यम चोरी की तीन कारे खरीदने के लिए आया था। उसके साथ पटना का रहने वाला सूरज कुमार व बलिया निवासी पवन उपाध्याय उर्फ गलगल बाबा भी आया था। Police ने जाल बिछाते हुए गोविंदपुरी स्टेशन के पास से राजकुमार की निशानदेही पर पवन सत्यम और सूरज को Arrested कर लिया।

इस गिरोह का सरगना सत्यम है। वह साल 2022 में लखनऊ के विभूति खंड थाने से कार चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 21 मुकदमे, राजकुमार के खिलाफ तीन, पवन उपाध्याय खिलाफ नौ व सूरज के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी को Arrested का जेल भेज दिया गया है।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next