गुवाहाटी में चार डकैत गिरफ्तार

बरामद सामग्री
तीन डकैत Arrested

गुवाहाटी, 15 नवंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी की वशिष्ठ Police ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हाथीगांव थाना क्षेत्र से डकैती के मामले में शामिल चार डकैतों को Arrested किया है । Police ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाथीगांव थाना क्षेत्र के सीजूबाड़ी इलाके में स्थित एनआर रेजीडेंसी में चलाऐ गऐ अभियान के दौरान चारों डकैतों को Arrested किया गया।

Arrested डकैतों की पहचान आयनूर हुसैन, ईदूल अली, मोहिबुल अली और विपुल अहमद के रूप में की गई है । Arrested सभी आरोपित बरपेटा जिला के रहने वाले बताए गए हैं। बरपेटा से कार के जरिए गुवाहाटी में आकर डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में चारों ठहरे हुए थे। उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को Arrested किया गया। यह अभियान वशिष्ठ थाना प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाया गया था। Police आरोपितों के पास से एक कार (एएस-01जीजी-3734), दो एक्साइड बैट्री के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है । Police इस संबंध में एक प्राथमीकी दर्ज कर Arrested सभी डकैतों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next