
सिरसा, 6 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले क्षेत्र से चार नशा तस्करों को करीब पांच लाख रुपए की 52 ग्राम 121 मिलीग्राम हेरोइन सहित Arrested किया है। Police अधीक्षक दीपक सहारन ने गुरुवार को बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा Police टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक Police टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ममेरां रोड़ ऐलनाबाद से पशु चिकित्सालय ऐलनाबाद की तरफ जा रही थी।
इस दौरान Police जब नमस्ते चौक ऐलनाबाद के नजदीक पहुंची तो सामने से दो नौजवान युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने सामने Police की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुडक़र भागने की कोशिश की तो Police पार्टी ने शक के आधार उक्त दोनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान बुटा सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलंवत सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द के कब्जे से 20 ग्राम 29 मिलीग्राम हेरोइन मिली जबकि आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बब्बू पुत्र दलबीर सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द के कब्जे से 15 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सीआईए सिरसा की एक Police टीम ने गश्त के दौरान शहर थाना सिरसा के कीर्तिनगर क्षेत्र से Motorcycle सवार झांगिया उर्फ अजय कुमार पुत्र लाल चंद निवासी मेला ग्राउंड सिरसा को काबू कर उसके कब्जे से 10 ग्राम 25 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । जबकि ऐलनाबाद की एक Police टीम ने मदन महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टी प्वाइंट तलवाड़ा रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र से मदन लाल पुत्र लाल चंद निवासी ऐलनाबाद के कब्जे से 7 ग्राम 54 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है।
Police अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि Arrested किए गए युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । Police अधीक्षक दीपक सहारन बताया कि Arrested किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

