स्कूल के लिए निकले चार दोस्त सात दिन से लापता; उदयपुर की बस में दिखे, पुलिस की टीम रवाना

गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो
गुमशुदा बच्चों की फोटो

बांसवाड़ा, 22 नवंबर (Crimes Of India) । बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र से चार स्कूली छात्रों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। ये चारों दोस्त 15 नवंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पिछले छह दिनों से परिजन और Police लगातार इनकी तलाश कर रही है। Police को इनपुट मिला है कि चारों छात्र बांसवाड़ा से बस में बैठकर उदयपुर की ओर गए हैं। इस सूचना के आधार पर Police की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना कर दी गई है.

Police के अनुसार, लापता हुए सभी छात्र आपस में गहरे दोस्त हैं और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। इनमें काथलिया निवासी 16 वर्षीय कल्पेश 11वीं कक्षा का छात्र है। वहीं, काथलिया के ही रहने वाले 15 वर्षीय विपुल और 14 वर्षीय अरमान 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। इनके अलावा चौथा छात्र 15 वर्षीय आशीष है, जो मूल रूप से सेवना का रहने वाला है, लेकिन काथलिया में अपने मामा के घर रहकर 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

कलिंजरा थाना सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को कल्पेश के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। Police ने तुरंत जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि बच्चे गांव से निकलकर पहले बांसवाड़ा पहुंचे और वहां से उदयपुर जाने वाली बस में सवार हो गए। सीआई ने बताया कि Police सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रही है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। हमारी टीम उदयपुर में उनकी तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्रों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / सुभाष

Leave a Comment

Read Next