वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार मोटर साइकिल बरामद

प्रयागराज में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों का छाया चित्र

प्रयागराज, 04 नवम्बर(Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ थाना एवं एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त Police टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को चार सदस्यों को Arrested किया। Police टीम ने गिरोह के कब्जे से चार मोटर साइकिल एवं एक कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद किया है। यह जानकारी Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के मलाक हरहर सुमेरी का पूरा गांव निवासी अभी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव, इसी थाना क्षेत्र के मलाका निवासी दिलावर खान पुत्र पुस्तम खान, पड़ोसी समी यादव पुत्र देवराज यादव, मलाका निवासी ईशान पुत्र अबरार है। Police टीम ने Arrested आरोपितों के कब्जे से चार मोटर साइकिल और कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद किया है।

Arrested अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग कमिश्नरेट प्रयागराज व आस-पास के क्षेत्रों से Motorcycle की चोरी कर उसे सुनसान जगह पर छुपा देते थे, जहां हम लोग उसका नम्बर प्लेट बदलकर दूसरा लगा देते थे एवं चेचिस को खुरच दिया जाता था। जिससे हम लोग पकड़े न जायें । चोरी की हुई Motorcycle ों को सस्ते दामों में बेचकर प्राप्त पैसों से शौक व जरूरतें पूरी करते थे।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next