सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले गैंग के चार बदमाश Arrested

गौतम बुद्ध नगर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । एटीएम बूथ से पैसा निकालने गए लोगों की सहायता के नाम पर डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से धनराशि निकालने वाले चार बदमाशों को थाना फेस- 3 Police ने Arrested किया है। इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। ये बदमाश दिवाली से पहले वारदात को अंजाम देने नोएडा आए थे। Police ने इनके पास से 67 डेबिट कार्ड बरामद किया हैं।

नोएडा सेंट्रल की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि थाना फेस- तीन Police ने एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड बदलकर कैश निकालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गुरुवार को Arrested किया है। ये आरोपित नोएडा व एनसीआर में सुनसान जगह पर लगे एटीएम बूथ के पास खड़े होते हैं। यहां एटीएम बूथ में आने वाले वृद्ध नागरिकों और महिलाओं को देखकर उनकी मदद के लिए एटीएम बूथ के अंदर जाते थे और उन्हें झांसा देकर कार्ड बदल लेते थे।

इस दौरान आरोपित पीड़ित का पासवर्ड भी देख लेते थे। इसके बाद दूसरे एटीएम बूथ में जाकर तुरंत नकदी निकाल लेते थे। Police को इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थी। Arrested आरोपितों की पहचान Bihar के गया निवासी पंकज सिंह , धमेंद्र, नवादा निवासी नवलेश सिंह और गोपाल सिंह के रूप में हुई है। पंकज और नवलेश साढ़ू हैं। सभी वर्तमान में अलग अलग स्थानों पर रहते हैं। पंकज पांचवीं पास है। धर्मेंद्र ने सातवीं, नवलेश सिंह ने दसवीं और गोपाल सिंह ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। दिवाली के मौके पर ये लोग नोएडा व आसपास के शहरों में एटीएम बूथों की रेकी कर रहे थे। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 67 डेबिट कार्ड, एक मोबाइल और नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

Police पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश पिछले पांच साल से इस तरह की वारदात कर रहे थे। अब तक इनलोगों ने 100 से अधिक घटनाएं की है। गिरोह का सरगना पंकज कुमार है। पंकज ही बूथ के अंदर जाता है और मदद के नाम पर डेबिट कार्ड बदलता है। अन्य तीन बाहर रहते हैं। Arrested आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ये आरोपित ऐसे एटीएम बूथ को निशाना बनाते थे जहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं हो।ये आरोपित एटठीएम बूथ को चिन्हित कर मशीन में उस जगह पर काला टेप लगा देते हैं ,जहां से रुपये निकलते हैं। जब कोई ग्राहक बूथ के अंदर मशीन से पैसे निकालने आता है तो पैसे निकलने की आवाज तो आती है पर रकम बाहर नहीं आती। मशीन से जब पैसा नहीं निकलता तो ग्राहक कुछ ही देर में थक हारकर बाहर चला जाते थे। इसके बाद आरोपी मशीन में जो पैसा फंसा होता था उसे निकाल लेते थे।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next