सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

Police  लाइन में ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करतीं एसपी साउथ अंशिका वर्मा। साथ में मौजूद Police  टीम और Arrested  आरोपी।

बरेली, 05 नवम्बर (Crimes Of India) । सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का आंवला Police ने बुधवार काे पर्दाफाश करते हुए गिराेह के चार आरोपितों को Arrested किया है। ये लाेग जिंदा लोगों को कागजों में मृत दिखाकर फर्जी विधवा और वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराते थे। इस तरीके से अब तक करीब 1.23 करोड़ रुपये हड़पे जा चुके हैं।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को Police लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपिताें में हरीश कुमार (बसंत विहार), शांति स्वरूप (शास्त्रीगली), मुनीष (बिलौरी) और प्रमोद (भमोरा) शामिल हैं। हरीश जनसेवा केंद्र और एसबीआई मित्र चलाता था, जहां से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। अन्य आरोपित गांव–गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके आधार कार्ड और कागज जुटाते थे।

गैंग पिछले चार साल से सक्रिय था। जांच में खुलासा हुआ कि अब तक 56 लोगों के नाम पर विधवा पेंशन और दो के नाम पर वृद्धावस्था पेंशन जारी कराई गई। Police ने आरोपिताें के पास से छह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज कर लिया गया है। Police गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।————–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-young-man-was-beaten-to-death-with-a-shovel-in-lucknow-the-marriage-took-place-three-months-ago/"class="relpost-block-single" >

लखनऊ में बेलचे से युवक की पीटकर Murder , तीन माह पहले हुई थी शादी

लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार कॉपरेटिव सोसाइटी, एफआईआर

गुवाहाटी में दो शातिर चोर Arrested

Leave a Comment

Read Next