
मुरादाबाद, 27 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना सिविल लाइंस Police ने गुरुवार को चरस की तस्करी के आरोप में थाना चेतन निवासी एक महिला को Arrested कर उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की। वहीं थाना कटघर Police ने तीन आरोपितों को Arrested करके उनके पास से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त चारों आरोपितों को आज शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने गुरुवार को बताया कि आज थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी कंचन को चरस की तस्करी के आरोप में Arrested किया है। महिला के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है। उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
वहीं थाना कटघर इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि थाना Police ने आज थाना क्षेत्र के डबल फाटक शिव मंदिर वाली गली निवासी दीपक, सूरजनगर पीतलबस्ती निवासी विजयवीर उर्फ टीकल और कटघर के रहमत नगर गली नंबर एक निवासी अकरम को चरस के साथ Arrested किया है। अकरम से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है। जबकि दीपक और विजय बीर सिंह से भी चरस बरामद की गई है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

