दरगाह के पास शांति भंग करने वाले चार दंगाई गिरफ्तार

दरगाह कलियर के पास शांति भंग करने के आरोप में चार युवकों को Arrested  कर कार्रवाई करती कलियर Police ।

रुड़की, 8 नवंबर (Crimes Of India) । थाना पिरान कलियर क्षेत्र के दरगाह कलियर के पास शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही कलियर Police मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने आपसी झगड़ा जारी रखा और दरगाह परिसर का माहौल बिगाड़ने लगे। Police ने तत्परता दिखाते हुए चार दंगाइयों को मौके से दबोच लिया और उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है।

Police के अनुसार, Arrested किए गए लोगों में जौरासी जबरदस्तपुर निवासी मेहरबान पुत्र मकसूद (20) और अकबरपुर झोझा निवासी आरिफ पुत्र सलीम (21) पहले पक्ष से हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मोहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर निवासी सहानूर कुरैशी पुत्र मेहरद्दीन कुरैशी (21) व रिहान कुरैशी पुत्र नईम कुरैशी (19) शामिल हैं।

थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। Police ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और माहौल शांत कराया। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बबलू उपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, होमगार्ड अंकित कुमार और पीआरडी जवान पप्पू कुमार शामिल रहे।

(Crimes Of India) / Ajay Saini

Leave a Comment

Read Next