
जौनपुर, 26 नवम्बर (Crimes Of India) । यूपी के जौनपुर स्थित जलालपुर थाना अंतर्गत Police ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात चार अभियुक्तों को Arrested कर लगभग चार किलो नाजायज़ गांजा बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ NDPS ACT के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में बुधवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मझगवां कला नहर–जलालपुर–केराकत मुख्य मार्ग पर देर रात छापेमारी की गई। यहां से Police ने गुलाम रसूल (52) निवासी महिमापुर को 1125 ग्राम गांजा और खेलावन सरोज (55) निवासी ओईना को 600 ग्राम गांजा के साथ Arrested किया।
इसी क्रम में Police टीम ने पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से राजकुमार गौतम (59) निवासी बराई को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ Arrested किया है। Police रिकॉर्ड के अनुसार, राजकुमार गौतम का नशीले पदार्थों से सम्बंधित आपराधिक इतिहास भी है और वह पहले से अभियुक्त है।
तीसरी कार्रवाई में Police ने त्रिलोचन बाजार मोड़ के पास से नन्द लाल गौतम (59) निवासी रेहटी उसरहिया को 1 किलो 20 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ Arrested किया। इनके विरुद्ध 431/25 धारा 8/20 NDPS ACT के तहत Trial दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

