अवैध हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, लाखों की हेरोइन बरामद

Arrested  तस्करो के साथ देहात कोतवाली Police

मीरजापुर, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को Police को बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली देहात और चुनार थाने की Police ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल चार हेरोइन तस्करों को Arrested किया है। इनके कब्जे से कुल 96.55 ग्राम अवैध हेरोइन, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

अपर Police अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में कोतवाली देहात Police टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरजनपदीय तस्करों को पकड़ा। Arrested आरोपित विरेंद्र तिवारी उर्फ सूरज पुत्र पप्पू तिवारी व पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचंद तिवारी पुत्र स्व. बद्री तिवारी दोनों निवासी लोहंदी कला, भुजवा की चौकी क्षेत्र, कोतवाली देहात के कब्जे से 73.20 ग्राम अवैध हेरोइन, 1590 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक मोबाइल बरामद किया। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS ACT के तहत Trial दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

पूछताछ के दौरान Arrested अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे ग्राम इटवा निवासी झब्बू बिंद पुत्र स्व. पन्नालाल और उसकी पत्नी संतोषी देवी से हेरोइन खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे।

–चुनार Police को भी सफलता दो और तस्कर Arrested , 23.35 ग्राम हेरोइन बरामद

अपर Police अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह यादव और उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला की टीम ने चुनार क्षेत्र में छापेमारी कर दो तस्करों को Arrested किया। Arrested आरोपित सूर्य प्रताप पुत्र सहादुर, निवासी रामपुर थाना अदलहाट व मंगरूद्दीन उर्फ कलाम पुत्र मंजूर शाह, निवासी भुइली खास के पास से 13 ग्राम व 10.35 ग्राम, कुल 23.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ NDPS ACT में Trial दर्ज कर उन्हें न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next