हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में चार युवक गिरफ्तार, जेल

Historysheeter साजन मेहतर की Murder  मामले Arrested  आरोपितों की फोटो

प्रयागराज, 29 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की Police टीम ने Historysheeter साजन मेहतर Murder कांड का खुलासा करते हुए सोमवार को चार युवकों को Arrested किया है। Murder में प्रयुक्त औजार ईंट, पत्थर की चकिया एवं डण्डा बरामद किया है। यह जानकारी सोमवार को Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के पूरा दलेल बाघम्बरी रोड अल्लापुर निवासी डब्बू पासी उर्फ अमित पासी पुत्र लालमनी पासी, अंकित पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय उमेश पाण्डेय, शीलू भारतीया पुत्र दशरथ भारतीया, अजीत पासी उर्फ करिया पासी उर्फ राम सिंह पुत्र स्वर्गीय मदन पासी है। Police ने Arrested युवकों के कब्जे से Murder में प्रयुक्त औजार पत्थर की चकिया, डण्डे, ईंट सहित अन्य सामान बरामद किया है। Police टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास से Arrested किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

Leave a Comment

Read Next