चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

धुबड़ी (असम), 03 दिसंबर (Crimes Of India) । धुबड़ी जिले के बिलासीपारा इलाके में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा हाथ पैर बांधकर Rape किए जाने का मामला सामने आया है।

Police ने बुधवार को बताया कि भुक्तभोगी किशोरी के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 14 साल की नाबालिक लड़की का हाथ पैर बांधकर धान के खेत में मयनाल हक और उसके तीन अन्य साथियों ने Rape किया।

घटना के संबंध में युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर बजरंग दल द्वारा भी Police को शिकायत की गई है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को 24 घंटे के भीतर पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है। अन्यथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा। Police इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/raigarh-lailunga-police-caught-the-absconding-accused-of-wifes-murder-from-tolge-forest-and-sent-him-to-jail/"class="relpost-block-single" >

रायगढ़:लैलूंगा Police ने पत्नी की Murder के फरार आरोपित को तोलगे जंगल से दबोचा, भेजा जेल

मेडिकल कॉलेज बवाल मामला: डॉक्टर और कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर Trial दर्ज

शिमला में चार जगह चरस बरामद, पांच Arrested

Leave a Comment

Read Next