
मुरादाबाद, 24 नवंबर (Crimes Of India) । थाना कटघर क्षेत्र के रामनगर मझरा निवासी एक छात्र को बीएससी की फर्जी अंकपत्र मिलने पर पिता ने कटघर थाने में सुखदेई स्मारक महाविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ कटघर ने बताया कि मामले में जांच शुरु कर दी गई हैं, विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर मझरा निवासी शिवरंजन सैनी ने वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कि उसने अपने पुत्र लोकेश कुमार सैनी का बीएससी (एग्रीकल्चर) में ठाकुरद्वारा के रत्तूपुरा स्थित सुखदेई स्मारक महाविद्यालय में एडमिशन (सत्र 2020-21) कराया था। 11 सितंबर को कॉलेज के प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने लोकेश के व्हाट्सएप पर बीएसी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष की अंकपत्र भेज दिया।
लोकेश ने मार्कशीट देखा तो उसे कुछ संदेह उत्पन्न हो गया। छात्र ने रुहेलखंड विवि की वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो पता चला कि उस मार्कशीट का कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है। आरोप लगाया कि शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कूटरचित मार्कशीट बनाकर दी है। इस मामले में बेटे लोकेश ने शिक्षक धर्मेंद्र सिंह को कॉल करके बात की। शिक्षक ने जवाब दिया कि 50 हजार रुपये लेकर मेरे घर आना और असली मार्कशीट मिल जाएगी। एसएसपी ने इस मामले में स्थानीय Police को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
कटघर सर्किल के क्षेत्राधिकारी कटघर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सोमवार को आरोपित शिक्षक धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ थाना कटघर Police ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
———————
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

