महाकुम्भ के दौरान फर्जी बेवसाइट बनाकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

लाखों की Cyber Fraud मामले में Arrested  आरोपित की फोटो

प्रयागराज, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले की Cyber Crime थाने की Police टीम ने सोमवार को एक साइबर ठग Arrested किया। इसके खिलाफ महाकुम्भ के दौरान विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, टेन्ट, होटल आदि की बुकिंग कर ऑनलाइन ठगी करने का Trial दर्ज किया गया है।

Police उपायुक्त गंगानगर एवं साइबर के नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार ठग मेरठ जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गोरीपुरा नई भगवतपुरा गांव निवासी शिवांशु भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय देवेन्द्र कुमार शर्मा है। इसके खिलाफ प्रयागराज Cyber Crime थाना में धारा- 318(4), 319(2), 336(3),338,340(2) भारतीय न्याय संघिता व 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत Trial दर्ज किया गया है। Trial दर्ज होने के बाद से इसकी तलाश जारी थी।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि Arrested अभियुक्त शिवांशु भारद्वाज उपरोक्त द्वारा तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान काँटेज ,टेन्ट, होटल आदि की फर्जी बुकिंग वेबसाइट बनाकर तथा उन वेबसाइटों पर आकर्षक प्रलोभन देकर Trial वादी को गुमराह कर 18 लाख 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी।

Arrested अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त ने सुनियोजित ढंग से महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों के लिये कॉटेज, टेन्ट, होटल आदि के बुकिंग के नाम पर विभिन्न फर्जी, डुप्लीकेट वेबसाइट बनाई गयी थी। जिसके माध्यम से तीर्थयात्रियों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वी.आई.पी. स्नान एवं दर्शन का प्रलोभन देकर महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ऑनलाइन ठगी किया जाता था ।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next