शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 55 लाख 62 हजार रुपये की ठगी

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Cyber Crime थाना Police में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 55 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

Police उपायुक्त Cyber Crime प्रीति यादव ने बताया कि एजे गहलोत पुत्र ज्ञानचंद निवासी आम्रपाली प्रिंसले स्टेट सेक्टर 76 ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया। इन लोगों ने उससे कहा कि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने से उसे मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि वह उनकी बातों में आ गया। आरोपितों ने ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी तथा एक ऐप के माध्यम से ग्रुप में जोड़ा। शुरुआती दौर में कुछ फायदा दिखाई दिया। धीरे-धीरे करके आरोपितों ने अपने जाल में फंसाकर उससे अपने विभिन्न खातों में 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 55 लाख 62 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। उसे ऐप पर अपनी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उसने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपित टैक्स आदि के नाम पर और पैसे की मांग करने लगे। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्हें पैसे नहीं दिया। पीड़ित ने Cyber Crime थाने में Trial दर्ज करवाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next