सोशल मीडिया पर महिला से हुई दोस्ती, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 18 नवंबर (Crimes Of India) । सोशल मीडिया के जरिये दोस्त बने एक युवक ने महिला की obscene वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। Police आरोपित की Arrested ी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना के बाद से महिला मानसिक रूप से परेशान है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। महिला की सोशल मीडिया पर बीते साल पांच दिसंबर को चंदू चौहान नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई। दोस्ती जब मजबूत हुई तो चंदू का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया।

दोनों बाहर भी साथ घूमने जाने लगे। इसी दौरान चंदू ने चुपके से महिला की निजी फोटो और वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिए। महिला से अनबन होने पर आरोपित ने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने पीड़िता और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपित चंदू लगातार महिला को धमका रहा है। कई बार मना करने के बावजूद जब आरोपित नहीं माना तो महिला ने उसकी शिकायत थाने में कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की Police तलाश रही है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-tightens-grip-on-gambling-mulmula-police-arrests-ten-gamblers/"class="relpost-block-single" >

जुआ पर Police का शिकंजा : मुलमुला Police ने दस जुआरियों को किया Arrested

अट्ठारह दिन के मासूम की संदिग्‍ध हालात में मौत : नरबलि की आशंका

एसएसबी के हत्थे चढ़ा चार मवेशी तस्कर

Leave a Comment

Read Next