एफएसटी की टीम ने वाहन जांच में 21 किलो चांदी किया बरामद

जांच करते अधिकारी

गोपालगंज, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Assembly चुनाव को लेकर जिले में चल रहे सतर्कता अभियान के बीच फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। हथुआ मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से 21 किलो चांदी बरामद की गई।

चांदी की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एफएसटी हथुआ टीम की कार्रवाई हथुआ सह अंचल अधिकारी उचकागांव विकेश कुमार के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान गाड़ी नंबर ओडी 15वाई 8407 को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 21 किलो चांदी के गहने और आभूषण नुमा सामान बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपनी पहचान विजय प्रसाद, पिता स्वर्गीय सीताराम साह, निवासी मौना छपरा के रूप में बताई। हालांकि चालक ने चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद टीम ने चांदी को जब्त कर लिया। वाहन को भी आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आचार संहिता के तहत की गई है। चुनावी अवधि में नकदी, बहुमूल्य धातु या अन्य संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि बरामद चांदी के स्रोत और उपयोग की जानकारी के लिए आयकर विभाग एवं Police विभाग को सूचना दी गई है।

—————

(Crimes Of India) / Akhilanand Mishra

Leave a Comment

Read Next