जुए के अड्डे पर छापा, 57720 रुपये के साथ सात गिरफ्तार

हमीरपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे बिवांर थाना क्षेत्र की Police ने जुआ खेलते हुए सात लोगों को Arrested किया। मौके से 57,720 नकद और ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई थी।

बिवांर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने शनिवार को बताया कि Police को सूचना मिली कि छानी खुर्द गांव में रानी तलैया के पास बंटा की दुकान के सामने कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही Police टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। Police ने जुआ स्थल से 49,700 और आरोपिताें की जामा तलाशी के दौरान 8,020 बरामद किए। कुल 57,720 नकद और ताश की गड्डी जब्त की गई। सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया गया है। Arrested आरोपिताें की पहचान छानी खुर्द निवासी रामपाल पुत्र रामजीवन, बच्चा पुत्र मइयादीन, अर्पित शर्मा पुत्र सुशील कुमार शर्मा, स्वयं प्रकाश पुत्र रामफल, राजू अनुरागी पुत्र कल्लू अनुरागी, पंकज पुत्र स्वामीदीन और बबलू पुत्र स्वामीदीन के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मोहम्मद सुल्तान, उपनिरीक्षक विकास यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, राजकमल यादव, उपेंद्र पटेल, छोटेलाल यादव और हरिनंदन सिंह शामिल रहे। Police के अनुसार, क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next