रेलवे स्टेशन पर सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Arrested  आरोपियों के साथ जीआरपी।

— 85 हजार रुपये, मोबाइल व नशीली दवाएं बरामद

मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में बढ़ती चोरी और जहरखुरानी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मीरजापुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। Police ने दो शातिर अपराधियों को Arrested कर उनके कब्जे से 85 हजार रुपये नगद, छह टचस्क्रीन मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा (Ativan 1mg) बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, अभियान का संचालन अपर Police महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. के मार्गदर्शन, Police अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन और Police उपाधीक्षक रेलवे अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में किया गया।

प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र बहादुर सिंह थाना जीआरपी मीरजापुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव (प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार) और उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार विमल के साथ टीम ने चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03/04 (डीडीयू इंड लाइन) पर संदिग्धों को घेराबंदी कर Arrested किया।

Arrested अभियुक्तों की पहचान राजेश साहनी उर्फ छेदी (35) पुत्र भोला मल्लाह निवासी पसियाही थाना कछवा और अजय कुमार गुप्ता (25) पुत्र महेश गुप्ता निवासी गुरसंडी थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।

Police ने बताया कि दोनों आरोपी यात्रियों के बीच घुलमिल कर चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद नगदी, मोबाइल फोन और नशीली दवाएं यह संकेत देती हैं कि ये गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

जीआरपी मीरजापुर ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। Police टीम को इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना दी है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next