
प्रयागराज, 05 दिसम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी कोतवाली एवं एसओजी की टीम ने ट्रेन यात्रियों को धोखा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को Arrested किया। Police टीम ने युवकों के कब्जे से छब्बीस हजार नगद एवं एक आटो बरामद किया है। यह जानकारी Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के ददरी गांव निवासी तूफानी पटेल पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर पटेल और इसका सहयोगी मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा जो वर्तमान में नैनी के छोटा चाका के पास किराए का कमरा लेकर रहते है। पूछताछ के दौरान Arrested युवकों ने बताया कि छिवकी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज शहर जाने वाले यात्रियों से धोखा देकर लूट करते है और जो सामान व पैसा मिलता है उससे अपना खर्च चलाते है।
उल्लेखनीय है कि, कौशाम्बी जनपद के अलीपुर जीता थाना क्षेत्र के निजाम मई कड़ा गांव निवासी दीपक कुमार प्रजापति पुत्र शोभा लाल प्रजापति ने 15 नवम्बर को नैनी थाने में तहरीर देकर लूट का Trial दर्ज कराया था। थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि छिवकी प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले सवारियों को प्रयागराज ले जाने के लिए बहला-फुसलाकर बैठा लेते हैं और रास्ते में उस सवारी के सामान को लूट लेते हैं। मौका पाकर उस सवारी से यह भी जानकारी कर लेते हैं कि वह यदि मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करता है तो उस पर दबाव बनाकर स्कैनर के माध्यम से उससे पैसा भी ट्रांसफर करा लेते हैं। नैनी की Police टीम ने खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए युवकों को Arrested किया और विधिक कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

