पश्चिम बर्धमान में नाबालिका से सामूहिक दुष्कर्म

सांकेतिक छवि

पूर्व बर्धमान, 21 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के आउशग्राम क्षेत्र में एक नाबालिका से सामूहिक Rape की घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया है। Police ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात कुल छह आरोपितों को Arrested किया है, जिनमें से चार नाबालिग और स्कूल विद्यार्थी बताए जा रहे हैं।

घटना सोमवार शाम की है, जब पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ गांव के एक दुकान की ओर जा रही थी। रास्ते में छह युवकों ने उनका मार्ग रोक लिया। Police सूत्रों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद आरोपितों ने पीड़िता को जबरन नजदीकी जंगल में ले जाकर सामूहिक Rape किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने पीड़िता को धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण पीड़िता काफी अस्वस्थ हो गई। सामाजिक भय और शर्म की वजह से उसने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया। दो दिनों बाद उसने स्कूल की एक सहेली को पूरी घटना बताई। सहेली ने मामला एक शिक्षक को बताया, जिन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पीड़िता के परिजनों को दे दी।

परिवार की ओर से गुरुवार रात आउशग्राम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। Police ने तत्काल छापेमारी कर सभी छह आरोपितों को Arrested कर लिया। Police यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपित पीड़िता के परिचित थे और क्या घटना के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी या अन्य कारण थे।

पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आउशग्राम थाना Police ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

—————

(Crimes Of India) / अभिमन्यु गुप्ता

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-arrested-two-people-arrested-for-11-lakh-jewelery-theft-case/"class="relpost-block-single" >

11 लाख के आभूषण चोरी मामले का Police ने किया पटाक्षेप, दो लोग Arrested , आभूषण भी बरामद

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर Criminal व्यक्ति को कर रहे बदनाम

चोरी की रिवाॅल्वर के साथ अभियुक्त Arrested

Leave a Comment

Read Next