व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बजाज नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित एक महिला को Arrested किया। Police जांच में सामने आया कि ये पहले पैसे वाले लोगों को चिन्हित करते हैं, फिर मुख्य सरगना उनसे बातचीत करके अपने गिरोह की लड़कियों के नंबर देकर बातचीत के लिए किसी अच्छी जगह पर बुलाते है। उसके बाद लोगों से बातचीत करने के दौरान चुपके से obscene फोटो-वीडियो बना लेते है। बाद में ब्लैकमेल करके पैसा ऐंठने का काम करते है। गिरोह में दो और लड़कियां है जो अभी Police की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

Police उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जाज नगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मुकेश कुमार शर्मा(बागड़ा) निवासी शिवदासपुरा जयपुर और नीतू सोनी निवासी श्रीगंगानगर हाल करणी विहार को Arrested किया। दोनों ही आरोपियों ने एक कॉल गर्ल का गिरोह बना रखा है। जो जयपुर शहर के महावीर नगर, दुर्गापुरा और करणी विहार क्षेत्र में किराये पर रहकर पैसे वाले लोगों की तलाश करते हैं। वहीं दो अन्य आरोपी महिला आरती शर्मा और दिव्या सोलंकी उर्फ दिव्या फरार चल रही है,उनके संभावित ठिकानों पर दबिश मारी जा रही है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next