राजधानी में गैंगवार की साजिश नाकाम: भारी मात्रा में हथियारों के साथ छह आरोपित दबोचे

राजधानी में गैंगवार की साजिश नाकाम: भारी मात्रा में हथियारों के साथ छह आरोपी दबोचे

जयपुर, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । रामनगरिया थाना Police और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे सहित छह बदमाशों को Arrested किया है। जिनके पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, उनतीस जिंदा कारतूस व दो खाली मैगजीन और एक स्विफ्ट कार जब्त की गई है। Police की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि Arrested बदमाश इलाकों को लेकर वर्चस्व की जंग में बदला लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। लेकिन Police ने गैंगवार होने से पहले ही सभी छह बदमाशों को धर—दबोच लिया। Police Arrested आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

Police उपायुक्त जयपुर (डीसीपी पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि Police कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत रामनगरिया थाना Police और डीएसटी ने अवैध हथियारों के साथ बदमाश खालिद खान (24) निवासी मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा, महेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ माही गुर्जर (22) निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर, गिरधारी मिरोटा (27) निवासी लालसोट जिला दौसा, रवि गुर्जर (20) निवासी शिश्यावास रामनगरिया, हनीफ मेव (23)निवासी नंहू (हरियाणा) हाल सीतापुरा सांगानेर सदर और नितिन घीया (23) निवासी माडल टाउन कॉलोनी जामडोली को Arrested किया है। जिनके पास से तीन देसी पिस्टल,एक देसी कट्टा,उनतीस जिंदा कारतूस व दो खाली मैगजीन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। Police जांच में सामने आया कि Arrested बदमाश महेन्द्र सिंह उर्फ माही गुर्जर दौसा के लालसोट से अपहरण के मामले में वांछित है। Arrested आरोपित रवि गुर्जर व नितिन घीया से पूछताछ में सामने आया कि यह हथियार खालिद खान व महेन्द्र सिंह उर्फ माही गुर्जर ने उनके लिए व खुद के लिए हथियार उपलब्ध करवाये थे । खालिद खान व महेन्द्र सिंह उर्फ माही गुर्जर यह हथियार कहां से लेकर आये व किस-किस को हथियार सप्लाई किये, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त Police उपायुक्त जयपुर (पूर्व) आलोक सिंघल ने बताया कि Arrested बदमाश से पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश रवि गुर्जर वीआईटी सीतापुरा में क्रिकेट ग्राउंड चलाता है। जिसकी रामनगरिया के मेंदला निवासी बाली मीणा से वर्चस्व व रामनगरिया,प्रताप नगर, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी और शिवदासपुरा इलाके को लेकर आपसी वर्चस्व को लेकर बाली मीणा गैंग से झगड़ा चल रहा है। जहां 2 दिसंबर को बाली मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के दोस्त सोनू मीणा के साथ मारपीट की थी। बदला लेने के लिए गैंग लोग हथियारों के साथ रामनगरिया इलाके में इकट्ठा हुए थे। वहीं सूचना पर Police ने घेराबंदी कर हथियारबंद सभी छह बदमाशों को पकड़ा। Police पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next