पशु तस्कर पंकज यादव के गिरोह का गैंगस्टर शशिकांत गिरफ्तार

Arrested  पशु तस्कर

वाराणसी, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद में कपसेठी थाना Police ने फरार गैंगस्टर शशिकांत सिंह उर्फ विक्की को सोमवार को बाराडीह मोड़ के पास से Arrested कर लिया। पूछताछ में गैंगस्टर ने स्वीकार किया कि वह कुख्यात पशु तस्कर पंकज यादव के गिरोह से जुड़कर लंबे समय से संगठित रूप से पशु तस्करी में संलिप्त है।

Police उपायुक्त, गोमती ज़ोन ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को कपसेठी क्षेत्र के ग्राम सकलपुर में Police ने एक बिना नंबर प्लेट वाला ट्रक को रोका था, जिसमें 17 गोवंश (15 गायें व बछड़े) को वध के लिए ले जाया जा रहा था। Police ने मौके से गिरोह के सरगना पंकज यादव और शशिकांत सिंह को Arrested कर लिया था, जबकि अजय यादव और विशाल यादव उर्फ शनि फरार हो गए थे। ट्रक से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई थी। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान शशिकांत की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई, जिसके बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। हाल ही आरोपित जमानत पर रिहा होकर आया था और फिर पशु तस्करी में लिप्त हो गया।

उस पर गैंगस्टर की कार्यवाही आज फिर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित गैंगस्टर शशिकांत ने यह भी बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से अवैध पशु तस्करी में लिप्त है। Arrested आरोपित के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

—————

(Crimes Of India) / श्रीधर त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gram-panchayat-administrator-arrested-for-taking-bribe-of-one-and-a-half-lakh-updates/"class="relpost-block-single" >

(अपडेट) डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत प्रशासक Arrested

(अपडेट) दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

यूएसडीटी में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन बदमाश Arrested

Leave a Comment

Read Next