सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी, 32 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गांजा से भरा पांच पैकेट

सिलीगुड़ी, 13 नवंबर (Crimes Of India) । प्रधान नगर थाने की Police ने सब्जी की आड़ में होने वाली गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। Police ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर एक युवक को 32 किलो गांजा के साथ Arrested किया है। Arrested आरोपित का नाम शशि कर है। वह सिलीगुड़ी के बाघाजतिन कॉलोनी का निवासी है।

प्रधान नगर थाना थाना प्रभारी वासुदेव सरकार की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सिलीगुड़ी के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी होने वाला है। जिसके बाद Police टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान आरोपित शशि कर की सब्जियों से भरी बैग की तलाशी ली गई। सब्जियों के दो बैग से पांच पैकेट गांजा बरामद किया है। जिसका वजन करीब 32 किलो है। जिसके बाद Police ने NDPS ACT के तहत आरोपित को Arrested कर लिया। Police पूछताछ में पता चला है कि आरोपित कूचBihar से गांजा लाकर कोलकाता भेजने की कोशिश कर रहा था। प्रधान नगर थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-entire-incident-imprisoned-in-cctv-after-stealing-cash-from-medical-store-in-broad-daylight/"class="relpost-block-single" >

दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर से कैश चुराकर फरार हुआ उचक्का, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

फंदे से लटका मिला युवती का शव

सहायक Police उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते  Arrested

Leave a Comment

Read Next