
गौतम बुद्ध नगर, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक फॉर्च्यूनर कार सवार युवक ने कार में कूड़े की गाड़ी टकराने पर सफाईकर्मी पर पिस्टल तान दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। Police ने तीन टीमें गठित कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। Police ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत कुल पांच धाराओं में Trial दर्ज किया है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत होशियारपुर गांव के गली नंबर-4 की है। शनिवार को सफाईकर्मी गलियों की सफाई में लगे थे। तभी एक सकरी गली में सफाईकर्मी की कूड़ा गाड़ी गली में खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से हल्की सी टकरा गई। सिर्फ इतनी सी बात पर कार सवार युवक अपनी कार से बाहर आया और पिस्टल दिखाकर सफाईकर्मी को डराया। इसके पहले युवक ने सफाईकर्मी के बाल पकड़कर उसे अपनी ओर घसीटा। वहीं आस पास खड़े लोग उस युवक को समझाते हुए नजर आए।
अपर Police उपायुक्त सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार आरोपी की पहचान सेक्टर-63 के बहलोलपुर गांव निवासी योगेश यादव के रूप में हुई है। हालांकि Police की जांच में सामने आया है कि उसके पास जो पिस्टल है वह लाइसेंसी है। सफाई कर्मी का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है, जो वहां पर अपनी कूड़ा गाड़ी लेकर आया था। आरोपित योगेश एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह किस दल से जुड़ा हुआ है, लेकिन Police इन सभी तथ्यों पर जांच कर रही है। वहीं Police का कहना है कि आरोपित की जल्द Arrested ी सुनिश्चित की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर अब तक एक दर्जन भर से अधिक लोगों ने वीडियो को पोस्ट करते हुए सफाईकर्मी के पक्ष में न्याय दिलाने और आरोपी युवक योगेश की Arrested ी की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद की ओर से घटना क्रम में टीमें गठित कर का जांच की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। तीन टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपित की Arrested ी की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

