
जयपुर, 26 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुये रमेश तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक चंद बैरागी को परिवादी से उसके पलायथा जिला बारां के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को आवंटन करने की एवज में 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने व 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर रंगे हाथ Arrested किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी बारां को शिकायत दी कि उसके समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पलायथा जिला बारां के आवंटन करने के बदले 1 लाख रुपये तथा गत वर्ष क्रय किए गए 45 हजार कटटे गेहूं के 1 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से 45 हजार रुपये 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी बारां के अतिरिक्त Police अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक चंद बैरागी से रिश्वत के तीस हजार रूपये लेते Arrested किया।
—————
(Crimes Of India)

