
रायगढ़, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । घरघोड़ा Police ने रायकेरा में हुए सनसनीखेज दोहरे Murder कांड का खुलासा महज़ 24 घंटे में कर दो आरोपिताें को आज शनिवार काे Arrested कर लिया है। जांच में सामने आया कि Murder का कारण एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद था। Police अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में Police ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव ने बताा कि 3 अक्टूबर को ग्राम रायकेरा के कोटवार सकिर्तन राठिया ने Police को सूचना दी कि गांव के घुराउ राम सिदार (55) और उनकी सास सुकमेत उर्फ सुखमेत सिदार (70) का शव उनके ही घर की परछी में पड़ा है। दोनों की गला घोंटकर Murder की गई थी। सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़, घरघोड़ा Police और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि मौत गला दबाने और मारपीट के कारण हुई है। इसके बाद Police ने 03 अक्टूबर को ही अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ Murder का अपराध (265/2025 धारा 103(1) बीएनएस) पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और रामप्रसाद सिदार पर शक गहराया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतक और रामप्रसाद के बीच एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। रामप्रसाद के उकसाने पर रविशंकर पहले भी अपने पिता से मारपीट कर चुका था। इसी रंजिश के चलते 2 अक्टूबर की शाम दोनों ने मिलकर साजिश रची और रविशंकर ने रस्सी से अपने पिता की गला घोंटकर Murder कर दी। विरोध करने पर सुखमेत की भी गला दबाकर Murder कर दी गई।
आरोपिताें की निशानदेही पर Police ने घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है। दोनों आरोपिताें रविशंकर सिदार (26) और रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा (83) निवासी रायकेरा मांझापारा को Arrested कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

