
गौतमबुद्ध नगर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति ने एक युवती को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी का वादा किया। अब उससे शादी नहीं कर रही है। धोखाधड़ी करके वह अब तक दो करोड़ रूपये ले चुकी है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को मोहन चौहान पुत्र रघुवंश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रायपुर खादर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी क्षमता राय नामक युवती से करीब 12 वर्ष से प्रेम संबंध है। पीड़ित के अनुसार क्षमता राय ने उससे शादी का वादा किया था।
पीड़ित के अनुसार उसने युवती के वादे से प्रभावित होकर उसे अपनी कंपनी में से 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया तथा सेक्टर 79 स्थित एक सोसायटी में उसे एक फ्लैट खरीद कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि क्षमता को एक कार भी खरीद कर दिया है। पीड़ित के अनुसार क्षमता शादी करने की बात पर टालमटोल करती रहती है। अब वह विदेश जाना चाहती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात को थाने में Trial दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

