
हमीरपुर, 14 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर कई बार Rape करने का आरोप लगाया है। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़िता ने Police को तहरीर देकर आराेपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। Police मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि कैथी के मजरा करेना डेरा का रिश्तेदार काफी समय से उसके घर आता-जाता था। आरोप है कि करीब आठ वर्ष पहले वह मां पिता की गैर मौजूदगी घर आया। उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीला कर बेहोश करके उसके साथ Rape किया। आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसके बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग-अलग स्थान में ले जाकर Rape किया। उसने कहा कि वाे उससे शादी कर लेगा, लेकिन अब वाे मुकर कर रहा है। जान से मार देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने Police को तहरीर सौंप कर Trial दर्ज करने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को शाम बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।————–
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

