
–Police ने Trial दर्ज कर शुरू की पूछताछ
औरैया, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । मामा की बेटी की शादी में शामिल होकर घर लौट रही महिला के साथ एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। टैम्पो में सफर के दौरान एक युवती ने महिला के बैग से जेवर निकाल लिए, लेकिन सतर्कता से महिला ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची Police ने आरोपित युवती को हिरासत में लेकर Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव समाधान पुरवा निवासी सुनीता देवी पत्नी राघवेंद्र सिंह अपने पिता जगत सिंह के साथ शनिवार को फफूंद कस्बे के ताहरपुर मोहल्ला स्थित मामा सिपाही लाल की बेटी की शादी में शामिल होने आई थीं। शादी सम्पन्न होने के बाद रविवार दोपहर लगभग एक बजे सुनीता देवी अपने घर वापस जाने के लिए नगर के अछल्दा चौराहा से ई-रिक्शा (टैम्पो) में सवार हुईं।
इसी दौरान एक अज्ञात युवती भी वहीं आकर उनके बगल में बैठ गई। टैम्पो ख्यालीदास तिराहे पर पहुंचा तो युवती उतरने लगी, तभी सुनीता देवी की नजर अपने बैग पर पड़ी जो खुला हुआ था। शक होने पर उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें रखे जेवर गायब थे। सुनीता देवी व उनके पिता तुरंत युवती के पीछे दौड़े और उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर युवती के पास से चोरी किए गए जेवर—एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी हाफ कंधनी—सहित तीन सौ रुपये बरामद हुए। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना Police को दे दी। मौके पर पहुंची Police सभी को थाने लेकर आई। पूछताछ में युवती ने अपना नाम शिवानी पुत्री ओमप्रकाश निवासी चक धरवारी, थाना डीग, जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर लिया गया है। युवती से पूछताछ जारी है और मामले की आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) कुमार

