
99 प्रतिशत तक जली, Police जांच में जुटी
हमीरपुर, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में 18 साल की एक युवती रहस्यमय परिस्थितियों में आग की लपटों में झुलस गई। इसे स्थानीय Hospital में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अपर Police अधीक्षक मनोज गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। राठ क्षेत्र के धनाैरी गांव की निवासी इस युवती के परिजनाें का कहना है कि युवती नाेएडा में काम करती थी और समझ में नहीं आ रहा है कि यहां कैसे पहुंची।
घटना राठ कस्बे के आउटर क्षेत्र स्यावरी रोड स्थित नगर पालिका परिषद के बाउंड्रीवाल परिसर के अंदर हुई। वहां से उठती चीखें सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पास के एक निजी Hospital के चिकित्सक मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस से युवती को तत्काल राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी के अनुसार युवती लगभग 99 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमीरपुर से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
Police को मौके से एक मोबाइल फोन, जला हुआ पर्स, चार्जर और कुछ अन्य सामान मिला है। अपर Police अधीक्षक मनोज गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि आग में झुलसी युवती को सीएचसी से झांसी Medical College रेफर किया गया है। Medical College में घायल युवती ने बताया कि खुद ही आग लगाई है। घटना की जांच कराई जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

