फैक्ट्री में काम करने जा रही युवती की बस की टक्कर से मौत

फैक्ट्री में काम करने जा रही 19 वर्षीय युवती को बस ने मारी टक्कर, मौत

गौतमबुद्ध नगर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास शनिवार की सुबह एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही युवती को एक बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में एक Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुजाता (19) आज पूर्वाह्न लगभग 9 बजे सेक्टर 90 स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही थी। एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सेक्टर 90 के पास उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स Hospital में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका के भाई आकाश की शिकायत पर Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next