

जौनपुर, 5 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जिला जौनपुर के सुजानगंज थाना अंतर्गत एक गांव में मंगलवार देर रात को एक युवती की गला रेतकर Murder कर दी गई। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का है। Police अधीक्षक ने खुलासे के लिए चार टीमें लगाई हैं।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मृतका की पहचान सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले बृज भूषण गौतम की बेटी रोशनी (22) के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में भाई विकास से पता चला है कि बहन राेशनी शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी किसी ने उसकी Murder कर दी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो छोटी बहन स्वाति रोशनी को ढूंढने निकली। खेत में बहन का गला रेता शव को देखकर स्वाति ने परिवार को जानकारी दी। मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर Police अधीक्षक डा. कौस्तुभ और अन्य Police अधिकारी मौके पर पहुंचे। Police ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांचकर साक्ष्य एकत्र किए।
सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते युवती की Murder की गई है। परिजनों की तहरीर पर नरहन निवासी अमित सरोज के खिलाफ Trial दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में Police टीम चार टीमें लगी हैं। ————–
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

