
प्रयागराज, 04 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई थाना क्षेत्र के जवर का पूरा गांव में गुरुवार को एक युवती का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गुरुवार को थरवई थाने को सूचना दी गई कि जवर का पूरा गांव निवासी अनुष्का पटेल( 18 वर्ष ) पुत्री बलन्त पटेल ने फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर, मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए Post Mortem कराया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

