
सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नक्सलबाड़ी के दक्षिण दयाराम इलाके में एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना से हड़कंप मच गया। वृद्ध महिला का नाम विशाखा राय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाखा राय अपने घर जा रही थी। उसी समय पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला शोर मचाते हुए छिनतई बाज के पीछे दौड़ी लेकिन तब तक वे निकल चुके थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला के गले में ढाई लाख रुपये की सोने की चेन थी। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी थाने की Police मौके पर पहुंची। Police को शक है कि बदमाशों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। Police ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

