घर में सोने के जेवर और नकदी चोरी

चोरी डेमो पिक

शिमला, 27 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के रोहडू उपमण्डल में चिडग़ांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों द्वारा एक घर में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चिडग़ांव के तहत आने वाले जड़सा गांव की निवासी रंजन कुमारी पत्नी मनोज कुमार ने Police थाना चड़गांव में शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 नवंबर को वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थीं। देर शाम जब वह घर वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था।

शिकायतकर्ता के अनुसार चोर घर से सोने का हेयर पिन और 1500 रुपये नकद चोरी कर ले गए। यह राशि उन्होंने अलमारी के लॉकर में रखी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत Police को दी गई। इसके बाद Police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

Police ने रंजन कुमारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोहडू के डीएसपी प्रणव चौहान ने गुरूवार को बताया कि Indian Judicial Code (BNS) की धारा 305 एवं 331(4) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-arrested-with-fake-notes-worth-rs-43-lakh-in-jaipur/"class="relpost-block-single" >

जयपुर में 43 लाख रुपए के नकली नोट के साथ दो Arrested

नाबालिक पीड़िता के साथ Rape करने वाला आराेपित Arrested

सेना के जवान की Murder मामले के पांच आरोपित Arrested , भेजे गए जेल

Leave a Comment

Read Next