80 लाख रुपये की सोना, चांदी और सिगरेट जब्त, दो गिरफ्तार

Arrested  आरोपित को ले जाती Police

सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । बैंकॉक से सिलीगुड़ी पहुंचे सोना, चांदी और सिगरेट के साथ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो लोगों को Arrested किया है।आरोपितों के नाम रत्नेश कुमार साव और अमर दीप सिंह कोहली है। रत्नेश उत्तर 24 परगना और अमर कालीघाट का निवासी बताया गया है।गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार डीआरआई की टीम ने शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके बैग से विदेशी सोना, चांदी और सिगरेट बरामद हुई। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। इन सामानों की वैध कागजात नही होने के कारण डीआरआई ने तस्करी के आरोप में दोनों को Arrested कर लिया। इस विषय में सरकारी वकील रतन बनिक ने कहा कि बैंकॉक से विदेशी सामान की तस्करी के दौरान 34 लाख रुपये की 258 ग्राम सोना, 34 लाख आठ हजार रुपये की चांदी और 60 हजार का 800 पीस सिगरेट बरामद की गई है। इस मामले में दो लोगों को Arrested किया गया है। डीआरआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sensation-spread-after-body-of-female-doctor-was-found-in-locked-house/"class="relpost-block-single" >

बंद मकान से महिला चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैली

डबवाली में फोटो फ्रेम गोदाम में आग से लाखों का नुकसान

गौरव गोस्वामी Murder कांड में फरार आरोपित नैतिक पर 25 हजार का इनाम

Leave a Comment

Read Next