राजकीय रेलवे पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ पश्चिम बंगाल की महिला समेत दो आरोपित गिरफ्तार किया

थाना सिविल लाइंस Police  ने 22 ग्राम स्मैक के साथ थाना क्षेत्र निवासी सतपाल भंडारा को किया Arrested

मुरादाबाद, 28 नवम्बर (Crimes Of India) । राजकीय रेलवे Police मुरादाबाद में आज रेलवे स्टेशन से 20 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत दो आरोपितों को Arrested किया। दोनों आरोपित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों को देर शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया है। वहीं थाना सिविल लाइंस Police ने 22 ग्राम स्मैक के साथ थाना क्षेत्र निवासी युवक को Arrested किया।

इंस्पेक्टर जीआरपी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ Bihar निवासी फजलू खां और खालिदा बानो को Arrested किया, इनके पास से 20 किलो गांजा चरस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपित फजलू खां और खलीदा बानो को आज देर शाम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

वहीं थाना सिविल लाइंस Police ने शुक्रवार शाम को थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी सतपाल भंडारा को Police ने सोनकपुर पुल के पास 22 ग्राम स्मैक के साथ Arrested किया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए आरोपित सतपाल भंडारा के खिलाफ नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/retired-jes-mobile-hacked-and-%e2%82%b9-46-lakhs-were-stolen-from-his-account/"class="relpost-block-single" >

सेवानिवृत्त जेई का मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 8.46 लाख

महिला सहित दो बेटों को हैरोइन सहित किया Arrested

शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर रिटायर्ड कैप्टन से 32.25 लाख रुपये की ठगी

Leave a Comment

Read Next