बिहार के अररिया में उत्तर प्रदेश की सरकारी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

अररिया फोटो:फारबिसगंज Hospital  में इलाज रत शिक्षिका
अररिया फोटो:मृत शिक्षिका

अररिया, 03 दिसम्बर(Crimes Of India) ।

Bihar में अररिया जिले के नरपतगंज के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने स्कूल जा रही शिक्षिका को गोली मारकर Murder कर दिया। शिवानी कुमारी मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका थी और वह उत्तरप्रदेश की बाराबंकी की रहने वाली थी।

स्थानीय लोगों ने गोली लगने से घायल होने के बाद उसे फारबिसगंज अनुमंडल Hospital में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई और ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नरपतगंज थाना Police समेत फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा घटनास्थल सहित Hospital पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

शिक्षिका शिवानी कुमारी फारबिसगंज Hospital रोड में एक भाड़े के मकान में रहती थी और प्रतिदिन फारबिसगंज से नरपतगंज कन्हैली मध्य विद्यालय स्कूल जाती थी। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए अनुमंडलीय Hospital भेज दिया है।Police मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

फारबिसगंज अनुमंडल Hospital घायल शिक्षिका को पहुंचाने वाले सुधीर कुमार यादव ने बताया कि शिक्षिका शिवानी मैडम फारबिसगंज में भाड़े के मकान में रहती थी और प्रतिदिन समय पर स्कूल नरपतगंज ख़ाबदह कन्हैली मध्य विद्यालय जाती थी। आज भी बुधवार को वह सुबह नौ बजे के करीब स्कूल जा रही थी। शिव मंदिर के पास स्थित एक दुकान के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनपर अचानक गोली से Firing शुरू कर दी।

Firing की आवाज सुनने के बाद हम ग्रामीण शब्द दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षिका को उठाकर अनुमंडलीय Hospital पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थाना Police घटनास्थल के साथ ही Hospital पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की तफ्तीश में जुट गई। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि Police मामले की छानबीन में जुटी है।शीघ्र ही बदमाश को Arrested कर लिया जाएगा।

(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

Leave a Comment

Read Next