हमीरपुर में बूढ़ी दादी की हत्या में नाती गिरफ्तार

हमीरपुर में बूढ़ी दादी की Murder  में नाती Arrested
Grandson arrested for murder of old grandmother in Hamirpur

–शराब के लिए पैसे न देने पर घटना को दिया अंजाम

हमीरपुर, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देर रात शराब के लिए पैसे न देने पर नाती ने अपनी 70 वर्षीय दादी को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी नाती को Arrested कर लिया है। Police ने सोमवार को शव के Post Mortem कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर 11 की है। यहां स्व. धर्मदास अहिरवार की पत्नी आशा रानी (70) अपने परिवार के साथ रहती थीं। रविवार देर रात उनका नाती विशाल शराब पीने के लिए पैसे मांगने पहुंचा था। दादी ने पैसे देने से मना किया तो वह भड़क उठा और पहले उनके बाल पकड़कर दरवाजे की चौखट में पटक दिया, फिर पास पड़े डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो विशाल वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन लोगों की सूचना पर 1 बजे के करीब पहुंची Police ने उसे हिरासत में ले लिया।

आरोपी अंदर से ताला बंद कर छत पर चढ़ गया और Police से कहने लगा कि अगर मुझे पकड़ा तो छत से कूद जाऊंगा। किसी तरह एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद Police आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।

थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने सोमवार को बताया कि मृतका का एकलौता पुत्र अमर सिंह है। नाती विशाल ने शराब के लिए पैसे न देने पर दादी की Murder की है। आरोपी को Arrested कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next