चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित काे जीआरपी ने किया गिरफ्तार

जीआरपी की फिरफ्त में चोरी का आरोपित

कानपुर, 17 नवंबर (Crimes Of India) । कानपुर सेंट्रल की जीआरपी Police ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी आरोपित चंदन सिंह को कौशांबी जिले से Arrested कर लिया है। आरोपित साल 2018 से चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। यह जानकारी सोमवार काे जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने दी।

इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में दर्ज हुए चोरी के मुकदमे में आरोपित चन्दन सिंह काफी समय से फरार चल रहा था। कई बार Police उसे Arrested करने भी पहुंची थी लेकिन उसे पहले से ही Police की आने की भनक लग जाती थी।

जिसके चलते न्यायलय द्वारा उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी कर दिया गया था। इसी क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना पर Police ने उसे कौशांबी जिले के पूरब शरीरा स्थित उसके घर के बाहर से Arrested कर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन ले आयी।

आगे उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gang-that-extorted-money-by-blackmailing-by-making-obscene-videos-arrested/"class="relpost-block-single" >

obscene वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने वाली गैंग Arrested

दो घरों से दस लाख रुपये के जेवरात की चोरी, जांच कर रही Police

झुंझुनू में अवैध लिंग जांच करते एक व्यक्ति को पकड़ा

Leave a Comment

Read Next